बीजापुर: शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आयुष्मान भारत योजना के लॉन्चिंग के अवसर पर पीएम मोदी कहा कि उनकी सरकार पिछड़े क्षेत्रों का विकास कर उसे मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है। इसी दौरान पीएम ने नक्सल हमले में अपने पति को खो चुकी एक महिला के ई-रिश्शे पर सवारी का जिक्र किया और कहा कि अपने पति को खोने के बाद भी सविता साहु ने सशक्तिकरण का रास्ता चुना। और आज वो सम्मान से भरा हुआ जीवन जी रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा-आज मुझे सविता साहु जी के ई-रिक्शा पर सवारी का अवसर भी मिला। सविता जी के बारे में मुझे बताया गया कि उन्होंने नक्सली – माओवादी हिंसा में अपने पति को खो दिया था। इसके बाद उन्होंने सशक्तिकरण का रास्ता चुना, सरकार ने भी उनकी मदद की और अब वो एक सम्मान से भरा हुआ जीवन जी रही हैं। (khabarindia)
Today, I took a ride on the e-rickshaw of Savita Sahu Ji. She told me that she lost her husband in violence by Naxals and then she choosed the path of empowerment. The government helped her and now she is living a life of dignity: PM Narendra Modi in Bijapur pic.twitter.com/uEEmjRhYk8
— ANI (@ANI) April 14, 2018