Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बीमार बालिका कु0 भाविका के जीवन बचाने के लिए श्रृद्धा ग्रुप की अपील

उत्तराखंड

देहरादून: देहरादून स्थित उत्तराचंल प्रेस क्लब सभागार में सामाजिक संस्था श्रृद्धा ग्रुप द्वारा देहरादून निवासी बीमार बालिका कु0 भाविका अधिकारी पुत्री श्री श्याम सिंह अधिकारी उम्र डेढ़ वर्ष की 25 जनवरी 2018 अपने नैनिहाल दिल्ली में अचानक तबीयत खराब होने के कारण बालिका की माँ ने रोहणी स्थित निजी अस्पताल जयपुर गोल्डन होस्पिटल भरती करा दिया था। जयपुर गोल्डन हाॅस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा जाँच पड़ताल के पश्चात जटिल तंत्रिका तंत्र में रोटा वाईरस, डायरिया इन्सिफिलिस की गंम्भीर एंव जटिल बीमारी से ग्रसित बताकर च्प्ब्न् में वेन्टिलेटर लगाकर उपचार की प्रक्रिया शुरू की। काफी समय गुजरने के बाद भी बालिका के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और हाॅस्पिटल द्वारा उपचार करते हुए लगभग 12 लाख रूपये का बिल भुगतान करने का आदेश दिया। बालिका के पिता देहरादून में एक दवाई की दुकान में नौकरी करते है तथा बमुश्किल अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। लेकिन इतना भारी भरकम बिल के भुगतान में असमर्थ है। सामाजिक संस्था श्रृद्धा ग्रुप द्वारा इस बालिका के लिए सामाजिक कार्यक्रम करवाया गया जिसमें संस्था सहित कई लोगों आर्थिक मद्द करने की दिशा में प्रयास किया। इसके बाद आर्थिक रूप से शुन्य होने के बाद 15 फरवरी 2018 को बिमार बालिका को जयपुर गोल्डन हाॅस्पिटल से सफदरजंग हाॅस्पिटल शिफ्ट करा दिया गया। अब 15 फरवरी 2018 से बालिका का उपचार सफदरजंग हाॅस्पिटल में चल रहा है। बालिका की स्थिति बहुत खराब हैं और उपचार में अभी तक लगभग 15 लाख रूपये से ज्यादा का व्यय हो चुका है और परिवार बहुत बड़े कर्जें के बोझ तले दब चुका है। सामाजिक संस्था श्रृद्धा गु्रप द्वारा बालिका के उपचार के लिए अनेक लोगों से आर्थिक मद्द जुटाई जा रही है। संस्था की संस्थापक बबिता साह लोहनी ने अपील की है कि आप सभी इस दुख की घड़ी में बीमार बालिका के जीवन संघर्ष मंे आर्थिक मद्द कर अपना योगदान करें। इस मौके पर संस्था के कमल रजवार, हंसा राणा, तारा पंत, माया काण्डपाल, मोहिनी जोशी, उमा काण्डपाल, अर्चना रावत, सत्येश्वरी रावत, सविता स्वरूप, रमा काण्डपाल, कान्ता बिष्ट, रेवा चैहान, कमला वेदवाल, देवकी रावत, देवकी बिष्ट, रेणु सरगवान, वीनू वर्मा, नीलम शर्मा, कंचन नेगी, सरस्वती पाण्डे़, देवकी बिष्ट सहित बालिका की ताई अनुपमा अधिकारी आदि मौजुद रहे।

संस्था द्वारा अपील में आर्थिक सहयोग के लिए बिमार बालिका के पिता के बंैंक अकाउण्ट में मद्द करने की गुहार लगाई है।

NAME                        :           Shyam Singh Adhikari

Account No.            :           4456000100037325

IFSC CODE               :           PUNB0445600

BANK                         :           Punjab National Bank, New Cantt Road Hathibarkala Dehraun

PHONE NO                 :           8266077727

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More