भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। 17 सितंबर से शुरू हो रही घरेलू सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ पांच मैच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि 21 सितंबर को ईडन गार्डंस में दूसरे मैच का आयोजन होगा। सीरीज का तीसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। 28 सितंबर को बेंगलुरु में चौथा जबकि 1 अक्टूबर को नागपुर में आखिरी वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं टी-20 सीरीज की बात करें तो, सात अक्टूबर को धोनी के होमग्राउंड रांची में पहला मैच खेला जाएगा। कंगारू के खिलाफ दूसरा और तीसरा मैच गुवाहाटी और हैदराबाद में क्रमशः 10 और 13 अक्टबूर को होगा।
READ: Fixtures for home series against @CAComms & @BLACKCAPS announced https://t.co/dhgOFLLKTy #TeamIndia pic.twitter.com/PSBBwONZvG
— BCCI (@BCCI) September 7, 2017
न्यूजीलैंड का भारत दौरा :
भारत दौरे पर न्यूजीलैंड टीम सिर्फ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपने अभियान की शुरुआत मुंबई में 22 अक्टूबर को वनडे मैच से करेगी। 25 अक्टूबर को पुणे में दूसरा वनडे जबकि तीसरा वनडे कानपुर में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। 1 नवंबर को भारत दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेलेगी। चार नवंबर को राजकोट में दूसरा टी-20 मैच जबकि सात नवंबर को तिरुवनंतपुरम में तीसरा मैच खेला जाएगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम मुंबई में 17 और 19 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।
बता दें, बीसीसीआई ने भारत दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड-ए टीम के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड-ए टीम 23 से 26 सितम्बर तक इंडिया-ए के खिलाफ पहला टेस्ट मैच विजयवाड़ा में और दूसरा टेस्ट मैच इसी स्थल पर 30 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक खेलेगी।