भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को बीसीसीआई ने लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान किया है। रवि शास्त्री को इतनी बड़ी रकम उनके तीन महीने के कार्यकाल के लिए मिला है।
गौरतलब है कि इसी साल के जुलाई महीने में रवि शास्त्री ने मुख्य कोच का पद संभाला था। अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद सेलेक्शन कमिटी ने उन्हें मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया था। कोच बनने की रेस में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल थे लेकिन आखिरकार क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी ने रवि शास्त्री को ही चुना।
सूत्रों के मुताबिक, शास्त्री को 18 जुलाई से 18 अक्टूबर के बीच तीन महीने के लिए उन्हें 1,20,87,187 रुपये का भुगतान किया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर दी है। वहीं भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत के बाहर हुए टूर्नामेंटों के कुल आय में हिस्से के तौर पर 57,88,373 रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वालों के लिए भी अच्छी खबर है।
बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी की मैच फीस के रूप में क्रमश: 69,35,141 और 56,79,641 रुपये का भुगतान किया है। आपको बता दें, कोच के तौर पर शास्त्री अब तक सफल रहे हैं। इन तीन महीनों के भीतर भारत ने श्रीलंका को उसी के सरजमीं पर व्हाइटवॉश किया जबकि घरेलू सीरीज में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर भी वनडे सीरीज अपने नाम किया।