भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद को लेकर अभी तक जद्दोजहद थमी नहीं है। लेकिन बीसीसीआई अन्य पदों को लेकर खासा संजीदा नजर आ रहा है। बोर्ड का विचार है कि टीम मैनेजर के पद पर अब केवल पूर्व क्रिकेटर्स की ही नियुक्ति की जाए, न ही किसी क्रिकेट अधिकारी की।
इससे पहले टीम इंडिया से कुछ पूर्व क्रिकेटर बतौर मैनेजर जुड़ चुके हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी मैनेजर रहे हैं, जिन्हें क्रिकेट खेलने का कोई अनुभव नहीं रहा। लेकिन अब बीसीसीआई इस चलन को बदलना चाहता है और सिर्फ पूर्व क्रिकेटर्स को ही इस पद पर तरजीह देने के मूड में है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीसीसीआई का संचालन करने के लिए जब से क्रिकेट प्रशासन समिति (सीओए) का गठन किया गया है, तब से बीसीसीआई में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ये नया कदम भी उसी का एक हिस्सा है। गौरतलब है कि अब तक भारतीय टीम के मैनेजर का पद अब तक बीसीसीआई के खास लोगों के लिए रहा करता था। इस पर कई बार ऐसे लोग रहे, जिनको क्रिकेट का अनुभव नहीं रहा। लेकिन अब सीओए इस परंपरा को बदलने के मूड में है।
गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से भारतीय टीम का कोच पद भी खाली है। इसके लिए भी बीसीसीआई लगातार कोशिश में है। भारत के श्रीलंका दौरे से पहले कोच का नाम तय कर दिया जाएगा।
12 comments