16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बुखार हो तो पाले नहीं तुरन्त अस्पताल जाकर उपचार करायें- उप मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: चन्दर नगर, आलमबाग के 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रजेश पाठक  ने उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने उन्नाव ब्लॉक-बीघापुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, बिजनौर धामपुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, चित्रकूट के खोह में 200 शैय्या युक्त एम0सी0एच0 विंग, जनपद कन्नौज में 02 सी0एच0सी0 उर्मदा एवं समधन, उन्नाव की रसूलपुर एवं शमली की जसाला तथा हापुड़ की सिखैड़ा सी0एच0सी0 को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा लोकार्पण एवं जनता को समर्पित किया।

उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिये कटिबद्ध है। सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य की सेवायें हर व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि 50 बेड के इस चिकित्सालय का पूर्ण से उपयोग करें। यह अस्पताल राजकीय निर्माण निगम के सहयोग से बना है। इसके साथ ही उपस्थित जनता को हिदायत है कि बुखार हो तो पाले नहीं, तत्काल अस्पताल आयें और चिकित्सक से जॉच एंव उपचार करायें।

उन्होंने  बताया कि प्रदेश में 5.45 लाख से अधिक टी0बी0 रोगियों को खोजकर देश में प्रथम स्थान बनाया जो कि देश के कुल टी0बी0 मरीजों का 25 प्रतिशत है। उन्होंने टी0बी0 कार्यक्रमों को सराहा और उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिलो को भी सम्मानित किया। वर्ष 2023 में टी0बी0 केस में 85 प्रतिशत से ज्यादा कमी लाने वाले जनपदों एटा, सम्भल, शामली को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया, इन जिलों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसके अलावा वर्ष 2022 में 40 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलो जालौन, पीलीभीत एवं मुजफरनगर को रजत पदक तथा, 20 प्रतिशत कमी लाने वाले जिलो बलरामपुर, हापुड़, कौशाम्बी, उन्नाव एवं सोनभद्र कांस्य पद देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव, श्री रंजन कुमार द्वारा डिजीटल मशीन की उपयोगिता एवं टेली कन्सलटेशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अन्य जिले वीडियो कान्फ्रेन्सिग से जुड़े रहे। इस मौके पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 11 लाभार्थियों को उप मुख्यमंत्री  द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में स्वास्थ्य महानिदेशक, डा0 दीपा त्यागी द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर परिवार कल्याण, महानिदेशक-डा0 बृजेश राठौर, महानिदेशक प्रशिक्षण-डा0 शैलेश श्रीवास्तव, निदेशक चिकित्सा उपचार-डा0 के0एन0 तिवारी, स्टेट टयूबरकुलोसिस आफिसर-डा0 शैलेन्द्र भट्नागर, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी-डा0 बी0एन0 यादव, भाजपा युवा नेता-श्री नीरज सिंह, 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, चन्दर नगर, आलमबाग, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक- डा0 ए0के0 सिंघल, चिकित्सा अधीक्षक- डा0 अनिल कुमार दीक्षित एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी- डा0 ए0पी0 सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी-डा0 के0डी0 मिश्रा, जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी-श्री योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक-श्री सतीश यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेण्टर फॉर एडवोकेशी एण्ड रिसर्च के प्रतिनिधि मौजूद थे। अधिकारी के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी  

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More