गाजियाबाद: थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान शातिर अभियुक्त राजेश को गिरफ्तार किया गया हैं जिसके कब्जे से 28 अलग अलग बैकों के ए.टी.एम कार्ड, एक पल्सर मोटर साईकिल रंग लाल नं0 क्स् 9ै।फ 9071 चोरी की बरामद हुई। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह ए.टी.एम मशीन पर बुजुर्ग व अनपढ़ व्यक्तियों को झांसा देकर धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल देता है तथा उनके कार्ड से पैसा निकाल लेता है। तथा पल्सर मोटर साईकिल जो उसने 2 माह पूर्व दिल्ली से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध मे थ्प्त् दव- 013622/17 ई थाना दिल्ली पर पंजीकृत है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना मुरादनगर पर (1) मु0अ0सं0 572/17 धारा 411/420 भादवि व (2) मु0अ0सं0 573/17 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजेश पुत्र श्रीपाल निवासी बैलम्बा थाना महम जिला रोहतक हरियाणा
बरामदगी
1. 28 अलग अलग बैकों के ए.टी.एम कार्ड
2. चोरी की एक मोटर साइकिल