लखनऊः उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड के 16 जनपदों में 11 एवं 12 फरवरी, 2018 को ओलावृष्टि हुई थी, जिसमें से 12 जनपदों में फसलों में 10 प्रतिशत तक की क्षति हुई। शेष 4 जनपदों में बांदा के 59 ग्राम, महोबा के 78 ग्राम, झांसी के 21 ग्राम एवं ललितपुर के 38 ग्राम इस तरह प्रदेश के कुल 196 ग्रामों में 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति पायी गयी।
यह जानकारी राहत आयुक्त उ0प्र0 श्री संजय कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से जनपद बांदा, महोबा, झांसी एवं ललितपुर में लगभग 55,000 कृषक प्रभावित है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के निर्देश पर प्रभावित कृषकों को सहायता प्रदान किये जाने हेतु जनपद महोबा 20 करोड़ रुपये, ललितपुर 15 करोड़ रुपये, बांदा 10 करोड़ रुपये एवं झांसी 7.50 करोड़ रुपये, इस तरह कुल 52.50 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये गये हंै।
राहत आयुक्त ने बताया कि प्रभावित कृषकों को 48 घंटे के भीतर सहायता प्रदान किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। जनपदों द्वारा प्रभावित कृषकों को राहत सहायता वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है।