नई दिल्ली: सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले अपनी पहली फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर और अब अनुष्का शर्मा की फिल्म से इनकार करने पर।
जी हां बता दें, सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। लेकिन फिल्म के निर्माता अभिषेक कपूर चाहते हैं कि जब तक उनकी ‘केदारनाथ’ रिलीज न हो जाए तब तक सारा कोई और फिल्म साइन तक न करें और यही वजह थी की सारा ने अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन फिल्म को करने से इंकार कर दिया।
सारा की मॉम अमृता सिंह अभिषेक कपूर के इस फैसले से बेहद नाराज हैं। अमृता का मानना है कि ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान सारा और भी फिल्मों को साइन कर सकती है, इसमें कोई दिक्कत की बात ही नही है। वहीं अभिषेक चाहते हैं कि सारा अभी अपना पूरा धयान ‘केदारनाथ’ पर ही दे। क्यूंकि सारा के दूसरी फिल्म साइन करने से उनका धयान डाइवर्ट हो जायेगा।
हालांकि इस बात को लेकर बहुत ड्रामा हुआ और इस मामले पर अभी भी दोनों की बहस जारी है। सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म 21 दिसम्बर 2018 को रिलीज होगी।
नवोदय टाइम्स