मुंबई: बेला कासा ने इसका ऐलान करते हुए कहा, हम उभरते हुए व्यवसायिक अवसरों को भुनाना चाहते हैं। अपने ब्रांड के साथ जैकलिन को जोड़ना, हमारी वृद्धि की रणनीति के साथ एकदम सही कदम है क्योंकि वह स्टाइल, ट्रेंडनेस, और एलिगेंस का नाम है जिसके लिए बेला कासा जाना जाता है।
जैकलिन ने इस मौके पर कहा, जब भी सही दामों में डिजाइन इनोवेशन और उत्पाद गुणवत्ता की बात आती है तो बेला कासा भारतीय होम टेक्सटाइल और पारंपरिक परिधानों के बाजार में एक माना हुआ नाम है। मैं इस ब्रांड के साथ जुड़कर खुश हूं और मैं यकीनन ही इस नाम के साथ न्याय ही करूंगी।
Aaj Ki Khabar