पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में बेशर्मी से झूठ की खेती करना कोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीखे। तेजस्वी यादव का कहना है कि तीन दिन पहले उन्होंने सब के सामने कहा था कि नंदन गांव के निर्दोष महादलितों को छोड़ दिया जाएगा। सरकार उनकी जमानत का विरोध नहीं करेगी लेकिन वह वो फिर यू-टर्न मार गए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किस नैतिकता की दुहाई देते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश की नैतिकता का रंग गहरा काला है और वह काले अंधेरे में ही अपनी उस नैतिकता से रूबरू होते हैं। उन्होंने कहा कि इस पद पर बैठा व्यक्ति कैसे सरेआम दिनदिहाड़े बिहारवासियों को झूठ बोलकर गुमराह करने का साहस जुटा पाता है? लगता है उनकी अंतरात्मा मलीन हो गई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि सरकार निर्दोषों की जमानत का विरोध नहीं करेगी लेकिन अगले दिन ही उनका सरकारी वकील गरीब महादलितों जिसमें गर्भवती समेत 10 निर्दोष महिलाएं थी उनका पुरजोर विरोध कर रहा था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कौन ऐसे मुख्यमंत्री पर यकीन करेगा? सोचिए और स्वयं को जवाब दीजिए।
पंजाब केसरी