कोलंबो टेस्ट में भारत के लिए जीत के हीरो रहे रविंद्र जडेजा को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में तीसरे टेस्ट मैच खेलने से सस्पेंड कर दिया गया है। जडेजा पर बैन लगने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा दुख खुद जडेजा को हुआ है। ऑल राउंडर खिलाड़ी ने अपने दर्द को ट्वीटर अकाउंट पर साझा करते हुए बेहद ही फिल्मी अंदाज़ में इसका बखान किया है। जडेजा ने सोमवार को ट्वीट करके लिखा ‘ हम शरीफ क्या हुए,पूरी दुनिया बदमाश हो गई’।
दरअसल ये शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले का डॉयलॉग है। शाहरुख के मशहूर डॉयलॉग ‘हम शरीफ क्या हुए सारी दुनिया ही बदमाश हो गई’ को उन्होंने शेयर किया है। हालांकि इस डॉयलॉग के अलावा जडेजा ने कुछ और नहीं लिखा है। लेकिन कयास यही लगाए जा रहे कि एक मैच के प्रतिबंध के बाद ये जडेजा का रिएक्शन है।
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) August 7, 2017
कैसे लगा बैन ?
कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा को नियम 2.2.8 के तहत दोषी ठहराया गया जिसके तहत प्लेयर, अंपायर या किसी और खिलाड़ी की ओर गेंद या कोई और चीज जैसे पानी की बोतल को अनावश्यक तौर पर फेंकना शामिल है। इसके उल्लंघन के कारण उन्हें तीन अंक गंवाने पड़े।
कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन पारी के 58वें ओवर में जडेजा ने अपनी ही ओवर में गेंद को फील्ड करके अनावश्यक तौर पर बल्लेबाज श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की तरफ फेंका था। जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने इसे खतरनाक माना और इसकी शिकायत मैच रैफरी से कर दी थी। जहां जडेजा ने अपनी गलती स्वीकार की।
आगे भी लग सकता है बैन
जडेजा के पास अब दो अतरिक्त डिमेरिट प्वाइंट हो गए हैं और अगर अगले 24 महीने में एक और गलती करते हैं तो उनके पास 4 सस्पेंशन प्वाइंट हो जाएंगे जिसका मतलब है कि जडेजा को दो टेस्ट या चार वनडे और चार टी 20 मुकाबले (जो भी पहले होगा) से बैन किया जाता है। इससे पहले जडेजा पर आचार संहिता की धारा- 2.2.11 के उल्लंघन के मामले में अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दौरान 50 जुर्माने के साथ तीन डिमेरिट प्वाइट लगाए गए थे। जहां उनको दो बार चेताया भी गया था।