मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘शेफ’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये फिल्म हॉलीवुड की रीमेक है. इस फिल्म में सैफ ने रोशन कालरा किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते के इर्दगिर्द बुनी गयी है. जो अपने बेटे के लिए सब कुछ छोड़ कर भारत आता है.
फिल्म के बारे में सैफ ने बताया- ये एक पिता और बेटे की कहानी है. एक पति-पत्नी के तलाक की कहानी है. यह फिल्म आजादी और दूसरे चांस की कहानी है. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.
राजा कृष्णन मेनन की निर्देशन में बनी फिल्म ‘शेफ’ में सैफ किचन में कलाकारी करते हुए नजर आएंगे यानी शेफ की भूमिका में दिखेंगे. जिसे बहुत अच्छा खाना बनाना आता है. कुल मिलाकर फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. राजा कृष्णन मेनन ने इससे पहले कई दमदार फिल्म्स भी बनाई है. जिसमें एयरलिफ्ट और बारह आना भी है.