मुंबई: जानी मानी फिल्म अभिनेत्री बिपासा बसु भले ही एक लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। लेकिन वे सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। आपको बता दें कि बिपाशा बसु सांस संबंधी तकलीफ के कारण यहां हिंदुजा हेल्थ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिपाशा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी स्वास्थ्य की जानकारी दी है और अस्पताल से अपनी एक फोटो भी शेयर की है। बिपाशा ने ट्वीट करके कहा, मेरे सभी शुभचिंतकों के लिए (सूचना) सिर्फ एक बैक्टीरिया संक्रमण हुआ है।
जल्द ही स्वस्थ हो जाउंगी, हालांकि उन्होंने अपनी बीमारी के विषय में खुलासा नहीं किया है। मगर मीडिया रिपोट्स के अनुसार, उन्हें सांस की तकलीफ़ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
To all my well wishers… just a stubborn bacterial infection.Will be fit and fabulous soon ❤️🙏
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) June 3, 2018
समाचार जगत