गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया है। एक टेस्ट निलंबन के साथ ही उनपर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज़ कैमरन बेनक्रॉफ्ट को बॉल टेंपरिंग के लिए 3 डिमेरिट अंक दिए हैं और उनपर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगा है।
Australia captain given one-match suspension. https://t.co/6n48bAQpbN #cricket @icc
— ICC Media (@ICCMediaComms) March 25, 2018
आपको बता दें केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ब्रेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने पैंट से पीले रंग की वस्तु के साथ गेंद को छेड़छाड़ करते हुए देखा गया था। वीडियो में देखा गया कि वो गेंद पर कुछ लगा रहे हैं। बाद में बेनक्रॉफ्ट ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि वो बॉल टेम्पेरिंग कर रहे थे और स्मिथ ने ये स्वीकार किया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी।
इस बात के मद्देनज़र केपटाउन टेस्ट से स्टीव स्मिथ को कप्तानी से बर्ख़ास्त कर दिया गया है। स्मिथ के साथ-साथ वार्नर भी इस टेस्ट के लिए टीम के उपकप्तान नहीं होंगे। स्मिथ की जगह अब टीम के विकेटकीपर टिम पेन केपटाउन टेस्ट में कप्तानी करेंगे।
आपको बता दें इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ये बात कही थी कि वो स्मिथ को कप्तानी से हटा दें। ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल ने इस बाबत कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तुरंग स्टीवन स्मिथ को कप्तानी से बर्खास्त करे।