देहरादून: उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने दसवी और बारहवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों और उनके परिजनों को बधाई दी। परीक्षा में टाॅप करने वाले छात्रों को राज्यपाल ने विशेष रूप से बधाई देते हुए उनके परिजनों व शिक्षकों के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया। राज्यपाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा परिणामों में राज्य के पिथौरागढ़ जैसे दुर्गम जिले में छात्रों की सफलता का अधिकतम प्रतिशत सुखद है। उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों के छात्रों के लिए इसे प्रेरणादायक बताया।
उन्होंने इण्टरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों के बेहतरीन प्रदर्शन व बोर्ड परीक्षाओं में लगातार लड़कियों के बाजी मार ले जाने की निरन्तरता बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि बेटियों के आगे बढ़ने से समाज की तरक्की होती है और समाज आगे बढ़ता है।