ब्राज़ील के महान खिलाड़ी रोनाल्डो ने नेमार को लेकर बड़ी बात कही है। रोनाल्डो का मानना है कि नेमार ने बार्सिलोना छोड़कर बड़ी गलती की है। उनके मुताबिक़, नेमार का पेरिस सेंट जर्मन क्लब का दामन थाम के उन्होंने खुद को एक स्टेप पीछे धकेल दिया है।
गौरतलब है कि जब नेमार ने 222 मिलियन यूरो की डील में लियोनल मेस्सी और बार्सिलोना को छोड़ा, तो पूरी फुटबॉल जगत में खलबली मच गई थी। हालंकि, नेमार अब PSG का मुख्य चेहरा बन गए हैं। उन्होंने अब तक PSG के लिए 20 गोल दागे हैं। जिसमें से उन्होंने 11 गोल लिगे-1 में दागे हैं।
हाल ही में पूर्व ब्राज़ील इंटरनेशनल खिलाड़ी ज़िको के साथ यूट्यूब पर किए गए एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए। रोनाल्डो ने कहा, “नेमार के इस फैसले ने उन्हें एक कदम पीछे खींच लिया है। लेकिन हर कोई नई चुनौती की तलाश में रहता है। मैं उस समय में बार्सिलोना में खेला करता था लेकिन बाद में मैं इंटर गया क्योंकि तब इटैलियन चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा ज्यादा था।”
आपको बता दें, नेमार ने 2009 से लेकर 2013 तक ब्राजीलियाई क्लब सांतोस के लिए 102 मैचों में 54 गोल दागे। इसके बाद बार्सिलोना ने उन्हें साल 2013 में साइन किया। बार्सिलोना के लिए चार साल खेलते हुए नेमार ने 123 मुकाबलों में 68 गोल दागे। नेमार लगातार 2 बार (2011,2012) में साउथ अमेरिकन प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुने गए।
बार्सिलोना आने के बाद उन्होंने 2014-15 सीजन में ला-लीगा, कोपा डेल रे और चैंपियंस लीग का ट्रेबल जीता। फिर अगले सीजन घरेलू डबल जीतने वाले नेमार 2015 में बैलन डे ऑर अवार्ड में तीसरे नंबर पर रहे।