मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा 2 साल के हो चुके हैं. पूरी खान फैमली सहित सलमान की बहन अर्पिता ने बेटे का बर्थडे दुबई के Cipriani Yas आईलैंड पर सेलिब्रेट किया. अर्पिता- आयुष के बेटे आहिल के इस बर्थडे पार्टी में रेस 3 के सभी स्टार्स कास्ट मौजूद थे. जहां सभी ने जमकर मौज-मस्ती की.
वहीं इस पार्टी में सलमान खान के साथ अभिनेता बॉबी देओल भी पंजाबी गाने पर थिरकते नजर आए. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के गाने ‘डू यू नो’ पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं.
आयुष अपने साले सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लवरात्रि’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगे. ‘लवरात्रि’ नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गई है, जो प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक हैं. अभिराज मीनावाला इसे डायरेक्ट करेंगे. यह फिल्म इस साल 21 सितंबर को रिलीज होगी.
https://instagram.com/p/Bg-LIQ2A9OW/?utm_source=ig_embed
With India.com