उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक संगीत सोम पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है. मेरठ के एक ठेकेदार ने संगीत सोम पर सरकारी ठेका दिलाने के बदले 43 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
ठेकेदार संजय प्रधान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वह पीडब्ल्यूडी और अन्य विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं. पिछले दिनों संगीत सोम ने मेरठ के दादरी में एक सरकारी कॉलेज बनाने का ठेका दिलाने के बदले उनसे 43 लाख रुपए की मांग की थी. संजय के मुताबिक उन्होंने विधायक को यह रकम तीन किश्तों में पहुंचा दी थी लेकिन, इसके बाद भी उन्हें ठेके नहीं दिए गए. संजय का आरोप है कि इसके बाद जब उन्होंने विधायक से अपनी रकम वापस मांगी तो उनके गुर्गों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.
A man in Meerut has alleged that BJP MLA Sangeet Som has duped him of Rs. 43 lakh. He alleges that, 'BJP MLA Sangeet Som took money from me saying that I would be given contract of constructing a degree college but I never got the contract'.Police said,'Investigation is underway' pic.twitter.com/y8ixAljihu
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2018
एएनआई के मुताबिक शनिवार रात को संजय प्रधान ने मेरठ के एसएसपी राजेश पाण्डेय से इसकी लिखित शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. मेरठ पुलिस के मुताबिक इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच खुद एसएसपी राजेश पाण्डेय करेंगे.
भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम मेरठ की सरधना सीट से विधायक हैं. उन पर इससे पहले भी इस तरह के कई आरोप लग चुके हैं. बीते मार्च में ही सोम पर उनके ईंट-भठ्ठा कारोबार के साझेदार ने 50 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया था.
सत्याग्रह