मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ की विजेता शिल्पा शिंदे अब किसी सीरियल में काम नहीं करना चाहती हैं. उनका कहना है कि टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ को लेकर बुरे अनुभवों से गुजरने के बाद अब टेलीविजन धारावाहिकों में काम नहीं करना चाहती हैं.
अक्सर रियलिटी शो को जीतने वाले स्टार्स को ढेर सारे टेलीविजन शो के ऑफर मिलते हैं, लेकिन शिल्पा का कहना है वह अब छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहती हैं.
शिल्पा ने बिगबॉस का खिताब जीतने के बाद कहा-
मैं टेलीविजन के बजाय फिल्मों में काम करना चाहूंगी, कई सालों तक काम करने के बाद इस उद्योग के लोगों ने मेरे साथ जैसा व्यवहार किया, उससे मैं बेहद निराश हूं. मैं अब टीवी उद्योग में और काम नहीं करना चाहती.
टीवी की जगह फिल्मों में करना चाहती हैं शिल्पा
टीवी इंडस्ट्री के लोगों पर लगाए संगीन आरोप
शिल्पा ने 2016 में शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के निर्माताओं के साथ कुछ मुद्दों पर अनबन होने के बाद शो को छोड़ दिया था. उन्होंने शो के निर्माता संजय कोहली के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई थी. मीडिया में खुलकर अपने अनुभव बताने के बाद उन्हें नए शो पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
शिल्पा टीवी इंडस्ट्री के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि कुछ लोग ऐसे हैं, आपके करियर को बर्बाद कर देंगे. अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए आपको मात देने की कोशिश करेंगे.
देखें: बिग बॉस के घर में कैसा रहा विनर शिल्पा शिंदे का सफर
बिग बॉस की जीत पर शिल्पा ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पहले से सुनिश्चित थीं-
मैं शुरू से ही जानती थी कि मैं इस शो को जीतने की हकदार हूं..’बिग बॉस’ के घर के अंदर की दुनिया बिल्कुल अलग है। यह सफर ढेर सारी भावनाओं और उतार-चढ़ाव के साथ रहा. फिलहाल मैं इस बारे में बात करने को लेकर थोड़ी अभिभूत हूं, लेकिन निश्चित तौर पर मैं खुश हूं कि मैं जीत गई
Shilpa Shinde walks away with the title of Bigg Boss season 11. #BB11Finale pic.twitter.com/FA86NCj5zM
— COLORS (@ColorsTV) January 14, 2018
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को पछाड़कर शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस सीजन-11 का खिताब जीता है. देश की जनता ने शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा वोट दिए हैं. शुरुआत से ही शिल्पा को सबसे ज्यादा वोट मिल रहे थे. हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं.
द क्विंट