भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शतक ठोककर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य की दिल खोलकर तारीफ की। विराट ने कहा कि अजिंक्य रहाणे मानसिक रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और ये उनकी बल्लेबाजी में भी दिखता है।
पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए सीरीज के दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रन के बड़े अंतर से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 205 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 104 गेंद पर 103 रन की शानदार पारी खेली। रहाणे मैन ऑफ द मैच भी रहे।
मैच के बाद विराट ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, “आज हमने हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया। अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जो उनकी मानसिक मजबूती को दिखाता है। दुर्भाग्य से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिल सका, लेकिन यहां आते ही उन्होंने बड़ा स्कोर किया।” गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। वेस्टइंडीज दौरे से रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद अजिंक्य ने ओपनिंग की। पहले मैच में उन्होंने 62 रन बनाए और दूसरे मैच में दिलकश शतक ठोका।
विराट ने भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव की गेंदबाजी की भी तारीफ की। गौरतलब है कि भुवनेश्वर ने मैच में दो विकेट, जबकि कुलदीप ने तीन विकेट झटके।
6 comments