लखनऊ: भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा विकसित गन्ना उत्पादन तकनीकों पर आयोजित प्रदर्शनी स्टाल को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्टीªय उन्नति कृषि मेला, नई दिल्ली में शोध संस्थानों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. ए.के. साह, प्रभारी-प्रसार व प्रशिक्षण विभाग ने संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री एस. के. पटनायक से प्राप्त किया।
राष्ट्रीय कृषि उन्नति मेला दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में मार्च 15-17, 2017 को आयोजित किया गया था। इस मेला का उद्घाटन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार श्री राधा मोहन सिंह जी द्वारा किया गया था तथा समापन समारोह में श्री परषोत्तम रूपाला जी, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार मुख्य अतिथि थे। संस्थान द्वारा डाॅ. साह के नेतृत्व में गन्ना तकनीकों पर एक प्रदर्शनी आयोजित किया गया था जिसमें गन्ना बीज, बुआई विधियाँ, समेकित नाशी कीट प्रबंधन, गुड़ उत्पादन, गन्ना मशीनों तथा गन्ना के साथ अन्तः फसल उत्पादन को बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया था तथा तीन दिनों में गणमान्य विशिष्ट अतिथियों के अतिरिक्त लगभग 10,000 किसानों ने तकनीकों को देखा तथा पसंद किया। स्टाल पर किसानों को गन्ना खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दिया गया जिसे मेला समिति के लोगों ने सराहा। यह उपलब्धि संस्थान के लिए वास्तव में उत्साहित करने वाला है तथा भविष्य में किसानों की आय बढ़ाने के लिए और बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित करता है।
संस्थान द्वारा मनोनित किसान श्री आदित्य नाथ सिंह, बिसवाँ (सीतापुर) को मेला के समापन समारोह में अभिनव कृषक पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री रूपाला जी द्वारा प्रदान किया गया। श्री आदित्य नाथ जी को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों को अपनाकर 200 टन/हे. से ज्यादा गन्ना उपज प्राप्त करने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
9 comments