वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से रौंदने के बाद अब भारतीय टीम आगामी टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। 7 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। लंबे समय के बाद अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा की वापसी हुई है। नेहरा आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते दिखे थे। आईपीएल 10 में चोटिल होने के कारण वह काफी समय से मैदान से बाहर थे।
इसके अलावा एक सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की भी टीम में वापसी हुई है। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से चयनकर्ताओं ने उनपर विश्वास दिखाया। वहीं, वनडे सीरीज में निजी कारणों के चलते नहीं खेलने वाले शिखर धवन की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। शिखर की जगह वनडे सीरीज में धमाका करने वाले रहाणे को टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं। जबकि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
TEAM: Kohli (Capt),Rohit (VC), Shikhar, Rahul, Pandey, Jadhav, Dinesh Karthik, MSD(wk), Hardik, Kuldeep, Chahal, Bumrah, Bhuvi, Nehra, Axar. https://t.co/uoeu1UzDny
— BCCI (@BCCI) October 1, 2017
रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया। टीम की कप्तानी विराट कोहली संभालेंगे और उप कप्तान की भूमिका में रोहित शर्मा होंगे।
टीमें इस प्रकार हैं :-
शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, और अक्षर पटेल