बेंगलरु में खेले गए मुकाबले में भारत ने मकाऊ को हराया। स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में मकाऊ को 4-1 से शिकस्त दी। इसी जीत के साथ भारत चौथी बार चौथी बार एएफसी एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया। एएफसी एशिया कप साल 2019 में यूएई में आयोजित होगा। इससे पहले भारत ने 1964, 1984 और 2011 में एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया था। साथ ही इस जीत के साथ भारत के चार मैचों में 12 अंक हो गए हैं।
भारत के शानदार शुरुआत की और 28वें मिनट में ही राउलिन बोर्जेस ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन इसके तुरंत बाद ही 37वें मिनट में मकाऊ के निकोलस टेराओ ने गोल दागकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दूसरे हाफ के शुरुआत में ही कप्तान सुनील छेत्री ने टीम के लिए दूसरा गोल दागकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मैच के एक्स्ट्रा टाइम में जेजे लालपेखलुआ ने टीम के लिए चौथा गोल दागकर जीत सुनिश्चित की। भारत को अतिरिक्त गोल 70वें मिनट में मिला जब मकाऊ के डिफेंडर लाम फेंग ने अपने ही गोलपोस्ट में गोल मार दिया।
इसके चार मिनट बाद ही भारत के पास गोल करने का अच्छा मौका था लेकिन जेजे के इस शॉट को गोलकीपर ने रोक दिया। जेजे हालांकि दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में छेत्री के पास पर अपने नाम पर गोल लिखवाने में सफल रहे। आपको बता दें, भारत आखिरी बार 2011 में दोहा में एशिया कप में खेला था लेकिन वह तब अपने ग्रुप के तीनों मैच हार गया था।