नई दिल्ली: भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने उच्च शिक्षा के छात्रों में दिवाला और शोधन अक्षमता व्यवस्था के बारे में जागरुकता पैदा करने लिए शिक्षण संस्थानों के माध्यम से निबंध प्रतियोगिताओं की घोषणा की है।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और व्यावसायिक संस्थानों (भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान, भारतीय लागत लेखाकार संस्थान और भारतीय कंपनी सचिव संस्थान) के किसी भी विषय के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के छात्र भाग ले सकते हैं।
आईबीबीआई शिक्षण संस्थानों के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को एक प्रमाण पत्र प्रदान करेगा और सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखने वाले छात्र को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार तथा द्वितीय स्थान पाने वाले निबंध के लेखक को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के इच्छुक संस्थान आईबीबीआई की वेबसाइट www.ibbi.gov.in > Legal Framework > Guidelines पर उपलब्ध दिशानिर्देशों को देख सकते हैं।