भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को जारी फीफा की ताजा रैंकिंग में साल का अंत 105वें स्थान से किया है। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम ने गत माह जारी पिछली रैंकिंग के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पिछले 13 मैचों में एक भी मैच नहीं हारा है। पिछले 13 मैचों में भारत ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए हैं। इसी साल अक्टूबर में भारतीय टीम ने मकाउ को 4-1 से हराकर 2019 में यूएई में होने वाले एएफसी एशियाई कप के लिए क्वॉलिफाई किया था।
पिछले महीने जारी विश्व रैंकिंग में भारत 320 अंकों के साथ 105वें स्थान पर था। भारतीय टीम अक्टूबर में दो स्थानों की छलांग लगाकर 105वें नंबर पर पहुंची थी। भारत ने उसके बाद एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स मुकाबले में म्यांमार के साथ 2-2 का ड्रॉ खेला था। म्यांमार की टीम ताजा विश्व रैंकिंग में 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 140वें स्थान पर पहुंच गई है।
भारतीय टीम अपना अगला मैच साल 2018 में 27 मार्च को किर्गिस्तान के खिलाफ उसी की धरती पर खेलेगा। एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स में भारत का ये आखिरी मुकाबला होगा।
गौरतलब है कि भारत ने साल 2017 का आगाज 129वें स्थान से किया था। इस साल जुलाई में 96वें स्थान पर पहुंचकर टीम ने शीर्ष 100 में जगह बनायी जो फरवरी 1996 में 94वें स्थान के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी।
एशियाई देशों में भारतीय टीम कतर से ठीक नीचे 15वें स्थान पर है लेकिन टीम जोर्डन, बहरीन और उत्तरी कोरिया से ऊपर है। ईरान (ओवरआल 32वें स्थान) एशियाई देशों में शीर्ष पर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (38वें) और जापान (57वें) मौजूद हैं।
वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। इसके बाद टॉप 10 रैंकिंग में ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और चिली की टीमें काबिज हैं।