टीम इंडिया को भारतीय महिला विश्व कप के फाइनल तक ले जाने वाली टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज के साथ-साथ अब पूरी टीम की निगाहें अब अगले टी-20 वर्ल्ड कप पर हैं। इसके साथ ही मिताली ने यह भी साफ़ कर दिया कि उन्होंने अभी अपने भविष्य पर कोई फैसला नहीं लिया है और यदि वो फिट रही तो वो अगला विश्व कप भी खेल सकती हैं। हाल ही में बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक समारोह में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शिरकत की। इस समारोह में टीम इंडिया की प्रत्येक खिलाड़ी को विश्व कप में बेहतरीन खेल के लिए 50-50 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपये देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जब मिताली से उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा “एक खिलाड़ी होने के नाते हर कोई चाहता है वह खेले। जब तक मेरी फॉर्म और फिटनेस रहती है मैं तब तक खेलना चाहूंगी। अभी अगले वर्ल्ड कप में चार साल का समय है और इस बीच क्या होगा कोई नहीं जानता। हमारा ध्यान अब फिलहाल अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर है।”
भारत वापस लौटने पर टीम को मिले स्वागत पर मिताली ने कहा कि “इस तरह के स्वागत से सभी खिलाड़ी आह्लादित हैं। मैं भाग्यशाली रही कि मैं महिला क्रिकेट के 2006 में बीसीसीआई से जुड़ने से पहले और उसके बाद भी खेलती रही हूं। हम 2005 में भी वर्ल्ड कप फाइनल में पपहुंचे थे लेकिन तब ऐसा माहौल नहीं था। आज प्रत्येक खिलाड़ी एक हस्ती बन गई है और इससे सभी बेहद खुश हैं।”
महिला टेस्ट क्रिकेट के बारे में मिताली ने कहा “किसी क्रिकेटर के कौशल की असली परीक्षा टेस्ट मैचों में होती है। एकाग्रता, संयम और कौशल के लिहाज से टेस्ट खेलना जरूरी है। महिला टेस्ट भी जरूरी है लेकिन अभी टी20 का जमाना है तथा टी20 और वनडे से खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। टेस्ट भी महत्वपूर्ण है लेकिन अगर भारतीय टीम इसके लिए तैयार है तो दूसरी टीम भी तैयार होनी चाहिए।”