Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारतीय रेलवे में निकली 90 हजार भर्तियों पर 2.5 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया आवेदन

देश-विदेश

भारतीय रेलवे में निकली 90 हजार भर्तियों के लिए रेलवे को अभी तक ढाई करोड़ से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या से कहीं ज्यादा है। 2016 में ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी 2 करोड़ 41 लाख थी। नौकरी आवेदन के लिए अभी 5 दिन शेष हैं। इस हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो आवेदन की संख्या 3 करोड़ तक जा सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। देखा जाए तो एक पद पर करीब 200 लोगों के आवेदन आए हैं।

रेलवे ने 20,000 अतिरिक्त नौकरियों की घोषणा की

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि रेलवे पूर्व में की गयी 90,000 रिक्तियों पर भर्ती के अलावा 20,000 और लोगों की भर्ती करेगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उपलब्ध रिक्तियां अब पूर्व के 90,000 से बढ़ाकर 1,10,000 कर दी गयी है। गोयल ने ट्वीट किया, रेलवे में युवाओं के लिए 1,10,000 नौकरियां- दुनिया में सबसे बड़े भर्ती अभियानों में शामिल यह अभियान अब और बड़ा हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरूआत में जिन नौकरियों की घोषणा की गयी थी, उनके लिए दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया है। मंत्री ने कहा कि रेल पुलिस बल( आरपीएफ) एवं रेल सुरक्षा विशेष बल( आरपीएसएफ) में कुल 9,000 पद रिक्त है और 10,000 से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां हैं।

इन पदों पर होनी हैं भर्तियां

ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन) के 26502 पदों पर भर्तियां होनी हैं जबकि ग्रुप डी के 62,907 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आपको बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट की 17673 वैकेंसी हैं जबकि टेक्नीशियन की 8829 वैकेंसी हैं। आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना मई, 2018 में प्रकाशित की जाएगी। ग्रुप सी और डी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2018 ( रात11 बजकर 59 मिनट) है। (Hindustan)

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More