16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2016

देश-विदेश

नई दिल्ली: निम्‍नलिखित सूची, योग्‍यताक्रम में, उन उम्‍मीदवारों की है जिनकी अनुशंसा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नवम्‍बर, 2016 में आयोजित भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2016 तथा फरवरी-मार्च, 2017 में हुए व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के परिणाम के आधार पर भारतीय वन सेवा के अंतर्गत निर्धारित पदों पर नियुक्‍ति हेतु की गई है।

  1. विभिन्‍न श्रेणियों में नियुक्‍ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-
सामान्‍य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
48

(01 शा.वि.-02

उम्‍मीदवार सहित)

37

(01 शा.वि.-02

तथा 01 शा.वि.-3 उम्‍मीदवार सहित)

17 08 110

(2 शा.वि.-02

तथा 01 शा.वि.-3 उम्‍मीदवार सहित)

 सरकार द्वारा सेवा में नियुक्ति, उपलब्‍ध रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार तथा अन्‍य मानदंडों के पूरा होने पर की जाएगी। सरकार द्वारा सूचित रिक्तियों की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-

सामान्‍य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
57

 

29 16 08 110

(2 शा.वि.-02 तथा 02 शा.वि.-3 उम्‍मीदवारों सहित)

 4. निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 11 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है :-

0596422 0010003 0354100 0196190 0207126 0199252
0361234 0278637 0572822 0256105 0996416  

 5. संघ लोक सेवा आयोग का अपने परिसर में परीक्षा भवन के पास एक “सुविधा काउंटर” है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण कार्य दिवसों के दौरान 1000 बजे से 1700 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 23385271/23381125/23098543 से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट, अर्थात्  http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। उम्‍मीदवारों के अंक, परिणाम के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट upsc.gov.in  पर उपलब्‍ध होंगे।

पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें –

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More