नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना 12 जून से 17 जून, 2017 तक हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के सहयोग से एक संयुक्त बहु साहसी अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान में शिमला हवाई अड्डे (जुबार हाट्टी) पर पैरासेलिंग, पैरामोटर शामिल हैं। भारतीय वायु सेना तथा एचपीटीडीसी की संयुक्त टीम पहाड़ी तराई बाइकिंग (एमटीबी) प्रतियोगिता, शिमला, जोगिन्द्र नगर (बीर बिलिंग), बेस कुंड में पर्वतारोहण तथा पिर्डी (कुल्लू) में नदी राफ्टिंग में भाग लेगी।
25 प्रतिभाशाली वायु योद्धाओं की एक टीम, जिसमें 4 महिला अधिकारी भी शामिल हैं, विंग कमांडर एस एस मलिक के नेतृत्व में इन गतिविधियों में भाग लेगी।
इस अभियान का उद्देश्य वायु योद्धाओं में साहस की भावना तथा टीम वर्क की भावना पैदा करना है। एचपीटीडीसी के साथ संयुक्त अभियान हमारे वायु योद्धाओं को प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगा तथा ‘गर्व से भारतीय सेना में भर्ती हों’ के सिद्धांत को बढ़ावा देगा तथा इससे भारतीय वायु सेना को व्यापक प्रचार-प्रसार मिलेगा।