नई दिल्ली: भारत सरकार की नीति के अनुसार समूह-ए सेवाओं के लिए ऑनलाइन वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर) शुरू करने के क्रम में वाणिज्य सचिव श्रीमती रीता तेवतिया ने आज स्पैरो-आईटीएस (स्मार्ट प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट दर्ज करने के लिए ऑनलाइन सेवा) सेवा की शुरुआत की, ताकि भारतीय व्यापार सेवा के अधिकारियों को वर्ष 2016-17 और आगामी वर्षों में एपीएआर को ऑनलाइन भरने में सक्षम बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के श्री अजय भल्ला और डीजीएफटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
संबंधित अधिकारियों द्वारा स्व-मूल्यांकन भरने के लिए एपीएआर को ऑनलाइन ही उत्पन्न और प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद अधिकारी डिजिटल हस्ताक्षर (डीएससी) अथवा ई-हस्क्षर के ज़रिए अपना स्व-मूल्यांकन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। बाद में रिपोर्टिंग और समीक्षा की प्रक्रियाएं भी रिपोर्टिंग और समीक्षा अधिकारियों द्वारा डीएससी अथवा ई-हस्ताक्षर के ज़रिए ऑनलाइन किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक चरण के लिए समयसीमा भी तय की गई है। अपार को भरने की संपूर्ण प्रक्रिया को 31 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा और इस तिथि के बाद कोई भी टिप्पणी जोड़ने की अनुमति नहीं होगी।