हॉकी इंडिया ने कड़े फैसले लेते हुए भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस को पद से बर्खास्त कर दिया है। पिछले 18 महीनों में भारतीय टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावटें आई हैं, जिसके चलते हॉकी इंडिया ने यह कठोर कदम उठाने का फैसला किया। दिल्ली में हुए तीन दिनों की बैठक के बाद 24 सदस्यीय समिति ने हॉकी के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए। जिनमें भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस को हटाने का फैसला भी शामिल था।
Roelant Oltmans sacked as India hockey coachhttps://t.co/NQeVF9DNqf
— Express Sports (@IExpressSports) September 2, 2017
हॉकी इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा, ” भारतीय पुरुष टीम ने वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल और यूरोपियन दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था। लेकिन यह फैसला पिछले प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि टीम के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया। आने वाले समय में टीम को एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड कप और 2020 ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेना है। इसलिए हमलोगों को टीम के हित के लिए ये फैसला लेना पड़ा।”
24 सदस्यों की इस बैठक में चयनसमिति के अध्यक्ष हरबिंदर सिंह, बी.पी. गोविंदा, वी भास्करन, थोएबा सिंह, ए.बी. सुबैया और आर.पी. सिंह शामिल थे। इनके अलावा टीम के मौजूदा खिलाड़ी जयदीप कौर, सरदार सिंह, पी.आर. श्रीजेश, मनप्रीत सिंह भी ओल्टमैंस के साथ मौजूद थे। आपको बता दें, डेविड जॉन टीम के अंतरिम कोच के तौर पर काम करेंगे।