टेलिकॉम इंडस्ट्री में बाकी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देते हुए भारती एयरटेल ने नए प्लान का ऐलान किया है, जिसमें यूजर्स को 30GB डेटा बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। बता दें कि एयरटेल का ये प्लान सभी पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए है, जिसे एयरटेल ने इसे बोनस 30 जीबी का नाम दिया है। इस प्लान का फायदा यूजर्स 3 महीने तक ले सकते हैं।
एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्लान के बारे में जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 30 जीबी फ्री डाटा दिया जाएगा। इसके लिए आपको एयरटेल के शोरूम में जाकर सिम नहीं खरीदनी होगी। सिर्फ एयरटेल की वेबसाइट airtel.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करने के बाद डिलिवरी एक्जीक्यूटिव आपके दिए पते पर सिमकार्ड पहुंचा देंगे।
बता दें कि 299 रुपये के प्लान को छोड़कर एयरटेल का यह ऑफर सभी पोस्टपेड प्लान पर लागू है। यानी कि आप एयरटेल का कोई भी प्लान लेकर 30 जीबी एक्स्ट्रा डेटा प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑफर के साथ एक शर्त है कि यूजर्स एक महीने में सिर्फ 10 जीबी डाटा ही यूज कर सकेंगे। मतलब एयरटेल आपको हर महीने 10 जीबी डाटा देगा जो 3 महीने तक जारी रहेगा।
जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि ये ऑफर सिर्फ 3 महीने तक वैलिड रहेगा। बता दें कि एयरटेल अपने प्रीपेड कस्टमर्स के साथ पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए भी लुभावने पैक पेश करती रहती है।
35 comments