भारत-ए टीम के कप्तान मनीष पांडेय की शानदार पारी की बदौलत प्रिटोरिया में चल रही ट्राई सीरीज के एक बेहद ही रोमांचक मैच में भारत-ए ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से मात दी। मनीष पांडेय ने 85 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 93 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से भारत ने 49.4 ओवर में नौ विकेट पर जीत के लिए 267 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज़ 15 रन पर ही उसके 2 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद 71 रन पर टीम का तीसरा विकेट भी गिर गया। यहाँ से कप्तान मनीष पांडेय ने ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर लेते हुए कप्तानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। पांडेय के अलावा सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में कृणाल पांड्या ने 15 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया।
इस पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका-ए टीम 48.2 ओवर में 266 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उनकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिच क्लासेन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए 108 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए। उनके अलावा 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए विलियम मुल्डर ने 66 रनों की पारी खेली। भारत-ए की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 35 रन देकर चार और सिद्धार्थ कौल ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मनीष पांडेय को उनकी मैच जीताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच ख़िताब से नवाज़ा गया।