नई दिल्ली: यूक्रेन की आर्थिक विकास और व्यापार उप मंत्री सुश्री नतालिया मिकोल्सका के नेतृत्व में आये एक प्रतिनिधिमंडल ने कल जहाजरानी मंत्रालय के सचिव श्री रविकांत से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान जहाज निर्माण के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।
यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने अपने देश में जहाज निर्माण उद्योग के बारे में जानकारी दी और जहाजरानी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को यूक्रेन आने का आमंत्रण दिया।
जहाजरानी मंत्रालय के सचिव श्री रविकांत ने यूक्रेन को कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड के दौरे पर एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का आमंत्रण दिया। कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड देश का महत्वपूर्ण शिपयार्ड है। श्री रविकांत ने यूक्रेन को कोच्चि शिपयार्ड की निविदा प्रक्रियाओं में भाग लेने की सलाह दी। कोच्चि शिपयार्ड में वेंडरों का चयन खुली निविदा के माध्यम से होता है।
भारत के जहाजरानी मंत्रालय और यूक्रेन के ढांचा मंत्रालय के बीच समुद्री यातायात से जुड़े एक समझौते के लम्बित होने के बारे में भी बातचीत हुई। यूक्रेन के मंत्री ने आश्वासन दिया की वह समझौते पर जल्द हस्ताक्षर के लिए आवश्यक पहल करेंगी।
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मैरीटाइम संगठन (आईएमओ) के श्रेणी बी में उम्मीदवारी के लिए यूक्रेन से समर्थन मांगा। इस बारे में औपचारिक आग्रह कीव स्थित भारतीय दूतावास के जरिये यूक्रेन की सरकार को भेज दिया गया है। यूक्रेन के मंत्री ने इस विषय पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि वह यूक्रेन में संबंधित विभागों को इस बारे में जानकारी देंगी।