रविवार को पल्लेकेले के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश यही होगी कि वो इस मैच को अपने नाम करके वनडे सीरीज में भी फतह हासिल कर ले। भारत के फॉर्म को देखते हुए श्रीलंका के लिए कोहली सेना को रोकना काफी मुश्किल साबित होने वाला है। इस मैच में टीम इंडिया का मकसद यही होगा वो वनडे सीरीज को भी अपने नाम करे। दांबुला में हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से करारी मात देने के बाद पल्लेकेले में हुए दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए काफी मशक्कत करते हुए देखा गया। आठवें विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार की नाबाद 100 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर कोहली की टीम ने मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। कोहली द्वारा उस मैच में किए गए तमाम प्रयोग असफल साबित हुए थे। इन हालात में देखना अब यह होगा कि क्या कप्तान कोहली तीसरे वनडे में भी अपने इस प्रयोग को जारी रखते हैं या नहीं?
टीम का समीकरण
रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में वैसे तो कुछ बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है लेकिन हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर अभी भी सवाल बना हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ हुए दूसरे वनडे में पांड्या के बाएं घुटने पर चोट लग गई थी और वो हल्की पट्टी बांधी कर मैदान में उतरे थे। इस चोट की वजह से उन्हें तीन बार मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि चोट ज़्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन अभी भी यह तय नहीं हुआ है कि हार्दिक तीसरा वनडे खेलेंगे या नहीं। यदि हार्दिक इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो कुलदीप यादव या शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
बात अगर श्रीलंका की टीम की करें तो इस टीम में बदलाव होना तय है। उपुल थरंगा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है जबकि दामुष्का गुणाथिलका चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह श्रीलंका ने टेस्ट कप्तान दिनेश चंडीमल और लाहिरू थिरिमाने को टीम में जगह दी है। थरंगा की गैरमौजूदगी में चमारा कपुगेदरा को टीम की कमान सौंपी गई है।
अकीला धनंजय पर होंगी सभी की निगाहें
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 विकेट चटक कर अकीला धनंजय ने सभी को हैरान कर दिया था। इस गेंदबाज़ ने एक ही ओवर में 3 भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाते हुए भारत की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी। उस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ अकीला की फिरकी गेंदबाज़ी को पढ़ने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुए थे। ऐसे में यह गेंदबाज़ एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज़ी के लिए खतरा साबित हो सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक धनंजय की फिरकी के जाल को काटने के लिए टीम गेम प्लान बना चुकी है। टीम मैनेजमेंट ने दूसरे वनडे के बाद एक बैठक की है जहां अकीला धनंजय की घुमती हुई गेंदों को पढ़ने के साथ कैसे खेला जाए, इसपर चर्चा हुई। वैसे तो अकीला धनंजय एक ऑफ स्पिनर हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया ने प्लान बनाया है कि अकीला धनंजय को एक गुगली गेंदबाज के तौर पर खेला जाएगा क्योंकि उनकी विकेट लेने वाली गेंदें गुगली ही हैं। दूसरे वनडे में अकिला ने 6 में से 4 बल्लेबाजों को गुगली पर ही आउट किया था।