देहरादून: भारत और नेपाल के साथ संबध मजबूत करने के लिए नेपाल सरकार वाणिज्य मंत्रालय/व्यापार तथा निकासी प्रबंर्द्धन केन्द्र के सहयोग एवं एफएनसीसीआई और नेपाल पर्यटन बोर्ड के प्रबर्द्धन में कंचनपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एवं इंड्रस्ट्री और रियल होस्ट के तत्वावधान में द्वितीय इंडो-नेपाल ट्रेड फेयर एवं टूरिज्म फेस्टेवल का आयोजन किया जा रहा है।
कंचनपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एवं इंड्रस्ट्री के कोषाध्यक्ष खगेश्वर बोहरा ने प्रैस वार्ता के दौरान बताया कि मेले का शुभारंभ शुक्रवार 2 फरवरी को सांय 4 बजे मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड सरकार एवं विशिष्ट अतिथि माननीय वाणिज्य राज्य मंत्री श्री नरबहादुर चंद नेपाल सरकार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया जाएगा।
यह मेला औद्योगिक ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के समन्वय एवं दिल्ली स्थित नेपाली राजदूतावास काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास, नेपाल टूर एण्ड टूरिज्म ऐसोसिएशन सुदूर पश्चिम चैप्टर की सहभागिता से 2 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा।
इस मेले में चाऊ-चाऊ, अदरक, नेपाली चाय, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी, सिन्की गुन्द्रका, नेपाली ढाका टोपी, नेपाली पसमीना, कास्ट कला मूर्ति, हैडीक्रॉफ्ट, जूते, कपड़े, दालें, नेपाल के पहाड़ियों उत्पादन हुआ शहद, चाय पत्ती, सांस्कृतिक एवं पर्यटकीय उत्पादन, विभिन्न प्रकार के नेपाली खाने-पीने के स्टॉल एवं सांस्कृतिक नेपाली कला केन्द्र व कलाकरों द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी जायेगी।
मेले में नेपाल के 55 स्टॉल व भारत के विभिन्न राज्यों के 100 स्टॉल लगाये जा रहे हैं मेले में डायनोसोर पार्क, भूत बंगला, राजस्थानी जहाज ऊँट की सवारी के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले भी लगाये गये हैं।
कंचनपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एवं इंड्रस्ट्री के कोषाध्यक्ष खगेश्वर बोहरा ने बताया कि मेले के उद्वघाटन के अवसर पर नेपाल सरकार के वाणिज्य सह सचिव, दोनों देशों के राजदूतावास, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के अध्यक्ष भवानी राणा भी अतिथियों के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कंचनपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एवं इंड्रस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष यज्ञराज, शिवराज पाण्डे व हेमराज पाण्डे, पूर्व कोषाध्यक्ष भरत रोकाया, पूर्व महासचिव कृष्ण प्रसाद पाठक भी उपस्थित रहेंगे।
प्रैस वार्ता के दौरान कार्यकारी अधिकृत प्रेम सिंह भाट नेपाल व्यापार संघ कंचनपुर नेपाल, वीर गोर्खा कल्याण विकास समिति के सदस्य, स्थानीय कोर्डिनेटर सुर्य बिक्रम शाही अध्यक्ष गोर्खा इन्टरनेशनल सोसियो कल्चरल फाउन्डेशन, विशाल थापा सचिव हैल्प क्रॉस, रियल होस्ट के संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।