भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 239 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच की पहली पारी में 213 रनों की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। श्रीलंका ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे।
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिरकी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आए और दूसरी पारी में पूरी टीम 156 रनों पर ढेर हो गई। चौथे दिन के पहले सत्र में कुल 7 विकेट गिरे। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान दिनेश चंदीमल ने 61 रन की पारी खेली। चंदीमल के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक नहीं पाया और इस तरह भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से हरा दिया।
श्रीलंका की ओर से समाराविक्रमा ने 0, दिमुथ करुणारत्ने ने 18, लाहिरू थिरिमाने ने 23, एंजेलो मैथ्यूज ने 10, निरोशन डिवकेला ने 4 ,दासुन शनाका ने 17 रन बनाए। दिलरुवान परेरा और रंगना हेराथ खाता भी नहीं खोल सके। वहीं भारत की ओर से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके साथ ही अश्विन ने सबसे तेज 300 विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था जिन्होंने 56 मैचों में 300 विकेट पूरे किये थे जबकि अश्विन ने 54वें टेस्ट में ही ये कारनामा कर दिखाया। वहीं रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।