नई दिल्ली: पाकिस्तान मीडिया ने एक दिन पहले अपनी रिपोर्ट में नवाज शरीफ के खिलाफ भारत में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था, जिसे वर्ल्ड बैंक ने गलत बताया है। इस रिपोर्ट में नवाज शरीफ पर आरोप था कि उन्होंने भारत में 4.9 बिलियन डॉलर छुपाए हैं, जिसके बाद एनबीए ने जांच के आदेश भी दे दिए थे। नवाज शरीफ पर लगे आरोपों के बाद वर्ल्ड बैंक ने बयान जारी कर कहा, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में वर्ल्ड बैंक की रेमिटैंसस एंड माइग्रेशन रिपोर्ट 2016 का जिक्र किया गया है। ये रिपोर्ट्स बिल्कुल गलत है।’
इस रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान की एंटी करप्शन बॉडी नेशनल एकाउंटेब्लिटी ब्यूरो ने जांच के तुरंत आदेश भी दे दिए थे। पाकिस्तान में जियो इंग्लिश ने इस रिपोर्ट को पब्लिश किया था। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि रिपोर्ट में धन शोधन की कोई बात शामिल नहीं हैं और न ही इसमें किसी व्यक्ति का नाम शामिल है। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि इस रिपोर्ट में ना तो किसी का व्यक्ति नाम है और ना ही इस बात का जिक्र है कि कितने राशि जमा करायी है।
भ्रष्टाचार मामलों में फंसे नवाज शरीफ को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया था। पनामा पेपर समेत शरीफ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज है। पिछले माह पाकिस्तान सु्प्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को इलेक्शन लड़ने के लिए भी अयोग्य करार दिया था
oneindia