लखनऊ : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर-सांसद की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम माल एवेन्यू स्थित राजीव गांधी चैक पर राजीव जी की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राजबब्बर द्वारा माल्यापर्ण किया गया। इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राजीव जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम के उपरान्त सर्वधर्म पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी, श्री राम कृष्ण द्विवेदी, श्री सत्यदेव त्रिपाठी सहित बड़ी तादाद में कंाग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री हनुमान त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर श्री राजबब्बर-सांसद ने राजीव गांधी के कृत्यों प्रकाश डालते हुए उन्हें एक स्वप्नदृष्टा एवं सूचना क्रान्ति का जनक बताते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया।
इसके उपरान्त प्राग नारायण रोड, हजरतगंज स्थित अनाथालय में उ0प्र0 कंाग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रमोद पाण्डेय, अति0मुख्य संगठक श्री करूणेश राठोर एवं उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित अनाथ बच्चों को भोजन वितरण कार्यक्रम में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष द्वारा भोजन कराया गया एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किया गया। इसके उपरान्त कालीदास मार्ग स्थित राजीव गांधी जी की मूर्ति पर श्री राजबब्बर द्वारा माल्यार्पण किया गया, तद्ोपरान्त कंाग्रेस मुख्यालय पर उ0प्र0 कंाग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा0 जियाराम वर्मा एवं उनके सहयोगियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने किया, रक्त दाताओं में मुख्य रूप से आलेख पाण्डेय, शाहबाज बदर, गौरव पाण्डेय, मो0 राशिद ने रक्तदान किया, उक्त कार्यक्रमों में मुख्य रूप से उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री प्रमोद सिंह, डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री आर0पी0 सिंह, पार्षद श्री प्रदीप कन्नौजिया, श्री प्रदीप सिंह, श्री नुसरत अली, श्री अचल मेहरोत्रा, श्री अरूण गुप्ता, श्री अंशु त्रिपाठी, डाॅ0 जायसवाल, श्री समशाद अहमद, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती सरलेश रावत, श्रीमती सुमन प्रजापति सहित भारी संख्या में कंाग्रेसजन उपस्थित थे।