हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ’‘प्रौढ़ एवं परिवार साधना शिविर’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में परिषद के ग्यारह प्रांतों से सदस्य कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, मेयर हरिद्वर श्री मनोज गर्ग, परमार्थ आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंदमुनी, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के.डी गुप्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि परिषद के नाम से ही कार्य परिलक्षित होता है। कुछ लोग ऐसा समझते है कि भारत विकास परिषद भी अनेक क्लबों की भांति बनाया गया कोई क्लब होगा, जबकि भारत विकास परिषद अपने आप में एक विशेष संगठन है, जो भारतीय जीवन पद्धति से जीवन व्यतीत करना व भारतीय संस्कृति से लोगांे को जोड़ने का कार्य कर रहा है। भारत विकास परिषद से जुड़कर भारतीयता का अनुभव किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में अनेक बार आयी आपदाओं के दौरान उन्होंने भारत विकास परिषद को सेवा कार्यों में तन-मन-धन से योगदान देते हुए देखा है। मुख्यमंत्री ने भारत सेवा विकास परिषद से आह्वान करते हुए कहा कि वह आगे आए और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गंगा को शीघ्र स्वच्छ बनाने, कुपोषित माता व बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए चलाये जा रहे नव भारत निर्माण के अभियान में तन, मन, धन से अपना सहयोग और योगदान 0
कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार भारत विकास परिषद समाज में संस्कार, संस्कृति और नैतिकता के संवाहक के रूप में कार्य कर रही है, वैसे ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले एक साल में प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन दिया है। यही कारण है कि विरोधी ताकतें भी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पायी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंतद्वीप पहुंचकर बाबा बंशीवाले से भी भेंट की।