नयी दिल्ली: भारत सरकार के राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइटिंग कार्यक्रम (एसएलएनपी) के तहत देश भर में 30 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाकर 50,000 किलोमीटर लंबी भारतीय सड़कों को रोशन किया गया है। यह मील का पत्थर साबित हुआ है। इसकी बदौलत विद्युत मंत्रालय के प्रशासन के अधीनस्थ भारत सरकार की कंपनी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीट लाइट प्रबंधन कंपनी बन गई है।
30 लाख एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने के परिणामस्वरूप वार्षिक 39 करोड़ केडब्ल्यूएच ऊर्जा की बचत हुई है। इससे शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के मामले में 104.19 मेगावाट से अधिक की क्षमता से बचा गया। इसके अलावा, इससे सालाना 3.29 लाख टन सीओ2 की कमी करने में भी मदद मिली है।
इसके अलावा, लाइट्स की बड़े पैमाने पर खरीद की बदौलत एलईडी स्ट्रीट लाइट्स की खरीद कीमत 135 रुपये प्रति वाट से घटकर 80 रुपये प्रति वाट के स्तर पर आ गई है।