बेंगलुरू: आस्ट्रेलिया के आफ स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 50 रन पर 8 विकेट लेकर भारत को दूसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 189 रन पर ध्वस्त कर दिया। ओपनर लोकेश राहुल ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 205 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली। लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने पुणे की तरह बेंगलुरु में भी निराश किया और लियोन के सामने समर्पण कर बैठे। भारत ने लंच तक 2 विकेट और चायकाल तक 5 विकेट गंवाए थे। लेकिन चायकाल के बाद भारत के शेष 5 विकेट मात्र 21 रन जोड़कर गिर गए।
लियोन ने की खतरनाक गेंदबाजी
लियोन ने 22.2 ओवर की खतरनाक गेंदबाजी में 50 रन पर 8 विकेट लेकर भारतीयों को घुटने टेकने के लिस मजबूर कर दिया। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 39 रन पर एक विकेट और पिछले मैच में कुल 12 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने 40 रन पर एक विकेट लिया। लियोन का इससे पहले एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारत के खिलाफ ही 94 रन पर 7 विकेट था जो उन्होंने मार्च 2013 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में किया था।
ऐसा रहा स्कोर
अभिनव मुकुंद 0, चेतेश्वर पुजारा 17, कप्तान विराट कोहली 12, अजिंक्या रहाणे 17, नायर 26, रविचंद्रन अश्विन 7, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा एक और रवींद्र जडेजा 3 बनाकर पवेलियन लौट गए। पुणे के बाद भारतीय बल्लेबाजों का यह एक और खौफनाक प्रदर्शन था।
चोटिल विजय दूसरे टेस्ट से बाहर
भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पुणे में पहले टेस्ट के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण आज यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। पुणे में पहले टेस्ट में कैच लपकने के दौरान तमिलनाडु के इस बल्लेबाज के कंधे में चोट लगी थी। भारत ने यह मैच तीन दिन के भीतर 333 रन से गंवा दिया था। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में चार मार्च से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बायें कंधे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ’’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आगामी दिनों में बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन करेगी।’’ विजय की जगह अंतिम एकादश में अभिनव मुकुंद को शामिल किया गया है जो साढ़े पांच साल बाद टेस्ट टीम में खेल रहे हैं।
साभार: पंजाब केसरी
1 comment