लखनऊ:: एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को हरियाणा से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को जनपद-इटावा में गिरफ्तार करने व उनसे भारी मात्रा में अवैध देशी शराब(मूल्य लगभग 72 लाख रूपये)बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफतार अभियुक्तों का विवरणः-
1. विलासराम पुत्र लखीराम नि0 सिसाना, थाना-खरखौदा, जिला-सोनीपत, हरियाणा।
2. दिनेश पुत्र सतपाल नि0- सिसाना, थाना-खरखौदा, जिला-सोनीपत, हरियाणा।
3. धर्मपाल सिंह पुत्र रामकिशन नि0- सिसाना, थाना-खरखौदा, जिला-सोनीपत, हरियाणा।
4. पवन जाट पुत्र साहब सिंह नि0- सिसाना, थाना-खरखौदा, जिला-सोनीपत, हरियाणा।
बरामदगीः-
1- 1200 पेटी 48 क्वाटर मय 06 बोतल अवैध देशी शराब(मूल्य लगभग 72 लाख रूपये।
2- एक अदद ट्रक दस टायरा नं0-एचआर-51ए-1298
3- एक अदद डीसीएम ट्रक नं0-एचआर-63-सी-8811
4- रू 15395/- नगद
5- 06 अदद मोबाइल फोन
6- ट्रकों की फर्जी बिल्टी
7- 02 अदद ड्राईविंग लाईसेन्स
8- एक अदद आधार कार्ड
विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हो रही थी कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ तथा मध्य प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय हैं तथा इस गिरोह द्वारा भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इस सम्बन्ध में श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईया/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शहाब रशीद खान के द्वारा निरीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह, फील्ड इकाई, कानपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
इसी क्रम में जब दिनंाकः 3/4-03-2017 की रात्रि में निरीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम जनपद-इटावा में भ्रमणशील थी तो विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के कुछ सदस्य जनपद-इटावा के थाना-चैबिया क्षेत्र के ग्राम बरलोकपुर में 02 ट्रकों में भारी मात्रा में अवैध शराब हरियाणा से तस्करी कर लेकर आयेंगे, जहाॅ से इस शराब को आसपास के जनपदों में विभिन्न शराब विक्रेताओं को वितरित किया जायेगा। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को सहयोग हेतु साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुॅची तथा अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी। इसी दौरान मुखविर से प्राप्त सूचनानुसार 02 संदिग्ध ट्रक सरनई नावर मोड़ के पास आते दिखायी दिये, जिस पर टीम द्वारा तत्परता से उक्त ट्रकों को घेरकर उपरेाक्त चारों व्यक्तियों को दिनंाकः 04-03-2017 की प्रातः गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का सरगना सोनीपत, हरियाणा निवासी पवन कुमार है, जो हरियाणा से उत्तर प्रदेश में प्रतिबन्धित शराब की तस्करी का धन्धा विगत काफी समय से कर रहा है। यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण गाड़ियों के चालक/परिचालक हैं, जिन्हें भाड़े के अलावा एक निश्चित धनराशि प्रति चक्कर शराब लाने के लिए दी जाती है। इन ट्रकों के साथ ही पवन कुमार भी अपनी एक टोयटा इटियोस गाड़़ी से आया था, जो पुलिस को देखकर मौके से भाग गया है। पवन कुमार ही हरियाणा से शराब लाकर इटावा, मैनपुरी, एटा, ओरैया व कानपुर आदि जनपदों में सप्लाई करता है। इटावा निवासी गौरव यादव इस धन्धे में पवन कुमार का पार्टनर है, जो शराब की तस्करी व उसके विक्रय में मदद करता है। इटावा में श्रीपाल नामक व्यक्ति भी इनका सहयोग करता है। इसी प्रकार जनपद मैनपुरी में जितेन्द्र व सुशील नामक व्यक्ति भी पवन कुुमार से इस धन्धे में जुड़े हुए हैंे, जो उसका इस धन्धे में पूर्ण सहयोग करते हैं तथा आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं। बरामद शराब होली का त्यौहार नजदीक होने के कारण तस्करी कर लायी गयी है क्योंकि ऐसे अवसरों पर उन्हें अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। बरामद ट्रकों की फर्जी बिल्टी केटल फूड (जानवरों की भोजन सामाग्री) की बनवायी गयी थी ताकि बिल्टी चैक करने पर शराब पकड़ी न जा सके। चूॅकि बरामद शराब की बिक्री उत्तर प्रदेश में प्रतिबन्धित है, इसी कारण इस शराब को हरियाणा से तस्करी कर सस्ते दाम पर लाया जाता है और उत्तर प्रदेश के जनपदो में ऊॅचे दामो पर बेचा जाता है। इससे राज्य सरकार को राजस्व की भारी हानि होती है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण को थाना चैबिया, जनपद-इटावा में दाखिल कर उनके विरू़़़़द्व मु0अ0सं0-67/17 धारा-419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60 आब0अधिनियम पंजीकृत कराया गया हंै। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।