17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारी मात्रा में अवैध शराब सहित 07 शराब तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में अवैध शराब सहित 07 शराब तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद अम्बेडकरनगर में चण्डीगढ से तस्करी कर लायी गयी भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (1185 पेटी-अनुमानित मूल्य लगभग 65 लाख रूपये) सहित 07 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. बलविन्दर सिंह पुत्र बलदेव सिंह नि0 मुर्तजापुर, थाना-पहेवा, कुरूक्षेत्र, हरियाणा।
2. अश्वनी प्रजापति उर्फ पप्पू पुत्र रामबली नि0 कुरमौल बड़हरा, थाना-पिपराइच, गोरखपुर।
3. सिकन्दर पुत्र शम्भू नि0 नौसढ, थाना-बेलीपार, गोरखपुर।
4. दिनेश सोनकर पुत्र विश्वनाथ नि0 कंधरपुर, थाना-बिलरियागंज, आजमगढ।
5. मोनू सोनकर पुत्र शिव चंद नि0 कंधरपुर, थाना-बिलरियागंज, आजमगढ।
6. सत्यनारायण गिरी पुत्र रामसूरत नि0 डीहा, थाना-जहानागंज, आजमगढ।
7. महेन्द्र सोनकर पुत्र बरसाती नि0 खलीमाबाद, थाना-मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ।
बरामदगीः
1. 1185 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब BESTO WHISKY (अनुमानित मूल्य लगभग 65 लाख रूपये) जिस पर फाॅर सेल इन अरूणांचल प्रदेष ओनली, अंकित है।
2. एक अदद अशोक लीलेण्ड ट्रक नं0-HR 38J 8609 (यह ट्रक दि0-02-01-2016 को भी 1100 पेटी शराब सहित जनपद-मऊ मेें एसटीएफ टीम द्वारा बरामद किया गया था)
3. 09 अदद मोबाइल फोन।
4. फर्जी बिल्टी (220 पेकेट आटा दिल्ली से कोलकता ले जाने की)

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हरियाणा एवं पंजाब प्रान्त से उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु प्रतिबन्धित शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0,उ0प्र0 द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अरविन्द चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था, जिसके अनुुपालन में उनके द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक-03.04.2017 को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चण्डीगढ से भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा एक ट्रक जनपद-अम्बेडकरनगर आयेगा तथा थाना बसखारी क्षेत्र में ट्रक को अनलोड कर पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के विक्रेताओं को शराब की आपूर्ति दी जायेगी। इस सूचना पर निरीक्षक श्री राज कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा जनपद-अम्बेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र में मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुॅचकर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी। इसी दौरान प्राप्त सूचनानुसार अम्बेडकरनगर में बसखारी के अग्रवाल पैट्रोल पम्प के पास उपरेाक्त ट्रक तथा कार आती दिखायी दी, जिन्हें टीम द्वारा तत्परतापूर्वक घेरकर उनमें सवार उपरोक्त सभी 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफतार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वे अवैध शराब की तस्करी में काफी समय से लिप्त हंै। उक्त अवैध षराब को सुरेन्द्र अरोरा निवासी-सेक्टर-26, ट्रांसपोर्टनगर, चण्डीगढ ने लोड कराया था, जिसकी डिलेवरी अम्बेडकरनगर में महेन्द्र सोनकर उपरोक्त को दी जानी थी। बरामद अवैध षराब/व्हिस्की आईडिएल डिस्टीलरीज प्राईवेट लि0 चण्डीगढ़ से निर्मित है तथा मात्र अरूणांचल प्रदेष में विक्रय हेतु अनुमन्य है, जिसका विक्रय उत्तर प्रदेष में प्रतिबन्धित है। इसकी तस्करी से राज्य सरकार को राजस्व की भारी हानि होती है। पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ कि बरामद षराब के हरियाणा एवं उत्तर प्रदेष में विक्रय मूल्य में काफी अन्तर है, जिस कारण उत्तर प्रदेष में इसकी तस्करी की जाती है।
गिरफ््तार अभियुक्तगण को थाना बसखारी, जनपद अम्बेडकरनगर में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-57/2017 धारा-60/72 आबकारी अधि0 व 420/467/468/471 भादवि एवं 207 एम0वी0एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। श्

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More