देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को डोईवाला जाते हुए दूधली, नव दुर्गा मंदिर के निकट चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों से बातचीत की। उन्होंने प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का फीडबैक लिया तथा सुझाव भी मांगे। राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं पर चारधाम यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा मुख्यमंत्री श्री रावत को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया कि सभी तीर्थयात्री चारधाम के दर्शनों के अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य के अन्य सुन्दर पर्यटक स्थलों का भी भ्रमण करंे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि तीर्थयात्री किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से सम्पर्क कर सकते है।