चण्डीगढ़: हरियाणा की मंडियों में अब तक 68.57 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है, जबकि गत वर्ष 69.56 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई थी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 58.71 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों द्वारा 9.85 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 27.36 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 19.18 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भांडागार निगम ने 6.40 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कृषि उद्योग निगम ने 5.56 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 19,667 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
धान आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 14.47 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 12.12 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई। इसके उपरांत जिला कैथल में 8.91 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 8.22 लाख मीट्रिक टन, अंबाला में 7.91 लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 6.04 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 4.27 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 2.30 मीट्रिक टन, पानीपत में 1.30 लाख मीट्रिक टन, पंचकूला में 1.30 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पलवल में 79,470 मीट्रिक टन, रोहतक में 50,650 मीट्रिक टन, झज्जर में 33,655 मीट्रिक टन,गुरुग्राम में 2459 मीट्रिक टन और हिसार में 737 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
खास खबर
19 comments