सहारनपुर: थाना चिलकाना पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे, मारूति वैगनआर पर सवार बदमाशों की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मंडी व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आती हुयी उक्त वैगनआर को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें कां0 सहारूल हसन घायल हो गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 15 हजार का इनामी बदमाश माजिद पुत्र खालिद नि0 टपराना थाना झिंझाना शामली व 15 हजार का इनामी बदमाश भूरा उर्फ सुहेल पुत्र इस्तखार नि0 खालापार मुजफ्फरनगर घायल हो गये। दोनों घायल बदमाशों व बदमाश मो0 सगीर पुत्र मो0 हासिम, वसीम पुत्र मो0 मोहसिन निवासीगण ग्राम दामला थाना युमनापार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पिस्टल 9 एमएम, एक जीवित व तीन खोखा कारतूस, एक अद्धी 12 बोर व एक खोखा कारतूस, एक तमन्चा 315 बोर व एक जीवित कारतूस, एक मारूति वैगन आर डीएल-7 सीडी- 0280 बरामद हुयी। घायलांे को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-माजिद पुत्र खालिद नि0 टपराना थाना झिंझाना जनपद शामली
2-भूरा उर्फ सुहेल पुत्र इस्तखार नि0 खालापार जनपद मुजफ्फरनगर
3-मो0 सगीर पुत्र मो0 हासिम, निवासी ग्राम दामला थाना युमनापार हरियाणा
4-वसीम पुत्र मो0 मोहसिन निवासी ग्राम दामला थाना युमनापार हरियाणा
बरामदगी
1-एक पिस्टल 9 एमएम, एक जीवित व तीन खोखा कारतूस
2-एक अद्धी 12 बोर व एक खोखा कारतूस
3-एक तमन्चा 315 बोर व एक जीवित कारतूस
4-एक मारूति वैगन आर डीएल-7 सीडी- 0280