मुंबई: बॉलीवुड में अभी अभी बोल्ड अवतार का चस्का नहीं लगा है बल्कि बहुत ज्यादा समय पहले ही ये चस्का लग चुका था.
पहले के समय की कई एक्ट्रेस ऐसी रहीं थी जिन्होंने हॉटनेस व बोल्डनेस की सीमाएँ पार कर दी थी.
इन्ही में एक नाम था मंदाकिनी जो 90’s की बहुत ही बोल्ड अभिनेत्री मानी जाती थी व उनकी एक अदा ने सभी को उनका कायल कर दिया था.
जी वहीँ मंदाकिनी जिनका नाम दाऊद के साथ जुड़ा था व जो नदी किनारे नहाती हुई अपने बदन को दर्शाती हुई नजर आई थी.
मंदाकिनी अपने समय की बहुत ही सेक्सी व बोल्ड अदाकारारहीं थी व अब वहीं अदाकारा बॉलीवुड की संसार से दूर है. इन्होने 80-90 के दशक की सबसे बेहतरीन फिल्म दी थी जिसका नाम था राम तेरी गंगा मैली हो गई .
इस फिल्म के जरिए मंदाकिनी ने लोगो की नींदे हराम कर दी थी वे सभी की इतनी ज्यादा चहिति बन गई थी कि लोग हर समय उन्हें देखना चाहते थे .
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कई बार मंदाकिनी का नाम जुड़ा लेकिन उनके साथ मंदाकिनी का कोई रिश्ता नहीं था . अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में मंदाकिनी का नाम रहा है व वे अब डॉ० कग्युर टी० रिन्पोचे से विवाह कर अपनी खुशहालज़िंदगी जी रहीं है .