लखनऊः सिंचाई मंत्री श्री धर्म पाल सिंह ने सिंचाई विभाग के 05 अधीक्षण अभियन्ताओं को प्रथम दृष्टया उनकी वित्तीय अनिमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए आरोप-पत्र जारी करने के निर्देष दिये हंै।
यह जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव श्री टी0 वेंकटेष ने बताया कि श्री महेष्वरी प्रसाद अधीक्षण अभियन्ता बाढ़ मण्डल, गोरखपुर, श्री अरूण कुमार अधीक्षण अभियन्ता गण्डक, सिंचाई कार्य मण्डल प्रथम, गोरखपुर, श्री ललित कुमार अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई कार्य मण्डल द्वितीय, गोरखपुर, श्री अजय कुमार राय अधीक्षण अभियन्ता, ड्रेनेज मण्डल, बलिया, श्री राधेकृष्ण अधीक्षण अभियन्ता, गण्डक बाढ मण्डल, बस्ती को वित्तीय अनियमितताओं के कारण आरोप पत्र निर्गत किये गये हैं।
सरकार तालाबों एवं पोखरो के संरक्षण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित तालाबों और पोखरों को प्रदेश में स्थापित 33351 राजकीय नलकूपों तथा 15 सोलर संचालित राजकीय नलकूपों से 01 मई 2018 से तालाब एवं पोखरों में पानी भरने हेतु सिंचाई मंत्री श्री धर्म पाल सिंह ने आदेष निर्गत किये हैं। सिंचाई मंत्री ने कहा है कि तालाबों, पोखरों के भरने से जहां एक तरफ पशु, पक्षियों एवं जानवरों को पीने हेतु पानी उपलब्ध रहेगा, वही दूसरी तरफ भूगर्भ जल स्तर भी रिचार्ज होता रहेगा, जल संरक्षण की दिषा में यह महत्वपूर्ण कार्य है।